कोरोनवयस के संक्रमण से निपटने के लिये दी समझाइश बढ़ाया जवानों का मनोबल

भोपालःथाना निशातपुरा क्षेत्र मे लगे पुलिस, एसएएफ, रक्षा समिति व अन्य ईकाई से लगे जवानो को कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश व समझाईश देकर जवानो का मनोबल बढाया गया-


कोरोना महामारी के इस दौर मे संक्रमण की रोकथाम हेतु सडको और चौराहो पर ड्यूटी मे तैनात जवानो का हाल जानने एवं उन्हे जरूरी चीजें मोहिया करने उच्च अधिकारी लगे हुये है इसी कडी मे नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग लोकेश सिन्हा द्वारा थाना निशातपुरा द्वारा प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी मे ड्यूटी मे लगे जवानो को छोडकर होटलो मे रुके जवानो को दिनांक 10.05.20 के 13.30 बजे चैक रोल किया गया जिस पर करोंद चौहारा पर 50-60 उपस्थित हुये समस्त जवानो का हाल जाना साथ ही चैकिंग व पेट्रोलिंग मे लगे कर्मचारियों व अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना से बचाव , चैकिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी महत्तपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये एवं शासकीय निर्देशानुसार लांक डाउन का सावधानी पूर्वक सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही समस्त जवानो को ड्यूटी के बाद खाली समय मे अपनी रुची अनुसार सोशल डिस्टेंट का पालन कर मनोरंजन करने हेतु बताया गया समस्त जवानो को अपनी एवं अपने परिवार के सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी बरतने एवं होटल पर रुकने घर नही जाने हेतु समझाईश दी गई जिससे की कोरोनो संक्रमण मे जवानो के परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहें व समस्त कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढाया गया 


पत्रकार राजेश आर्य,,,,,,,,✍🏻


Popular posts
भोपाल:थाना अवधपुरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 07 डिब्बो मे महुआ लहान कुल 105 लीटर मौके पर की नष्ट एवं गुटखा, तम्बाकु, सिगरेट, बीडी विक्रय करते पकडे आरोपी
Image
राजधानी भोपाल : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ
Image
सस्ते दाम पर गाड़ी दिलाने के नाम पर की ठगी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Image
भोपाल: डॉ.चंद्र बहादुर दांगी द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु पुलिस योद्धा को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Image
बैरसिया:ग्रामीण पर किया जंगली जानवर ने हमला
Image